-
Advertisement
हेरिटेज कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद, 7 ट्रेनें रद्द
Shimla-Kalka Rail Track शिमला। विश्व धरोहर शिमला -कालका रेल ट्रैक (World Heritage Shimla-Kalka Rail Track) बंद हो गया है । इस ट्रैक पर ट्रेनों को आवाजाही बंद हो गयी है। राजधानी शिमला के समरहिल में रेलवे पुल (Railway Bridge at Summerhill) के गिरने का खतरा बन रहा है। कालका-शिमला ट्रैक पर पुल नंबर-800 पर प्लेट के ढीली पड़ने की वजह से ट्रेनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। रेलवे लोहे के ब्रिज को बदल कर आरसीसी ( RCC) का बना रहा है। इसका काम पिछले कई दिनों से चला हुआ है। इसकी एक प्लेट ढीली पड़ गई है, जिसे बदला जाना है।
कालका से शनिवार सुबह 3 ट्रेनें आई है
रेलवे ने शनिवार को शिमला आने वाली सभी 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। कालका से शनिवार सुबह 3 ट्रेनें आई है। इनमें 1 ट्रेन कंडाघाट व दो ट्रेन को तारादेवी तक ही चलाया गया। यहां से इन ट्रेनों को वापस कालका( Kalka) भेज दिया गया। जबकि रविवार को कालका से 3 ट्रेन आएगी, ये ट्रेन केवल तारादेवी तक ही आएगी। तारादेवी से कालका के लिए केवल 1 ही ट्रेन जाएगी। इसके आगे लोगों को बस या टैक्सी के माध्यम से शिमला आना होगा। पर्यटन सीजन ((Tourist season)के दौरान ट्रेनों के रद्द होने के कारण पर्यटक व ट्रेन में सफर करने वाले अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही अब एडवांस बुकिंग (Advance Booking)भी रद्द हो गयी है।फिलहाल ट्रैक की मुरम्मत कार्य आरंभ हो गया है। गत वर्ष 14 अगस्त को आई आपदा में यह पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था तथा यहां पर लोहे का पुल बनाया गया था।अब इसको पक्का करने का कार्य आरंभ हो गया है
बीते कल एक छोर पर कुछ दिक्कत नजर आने लगी
शिमला के समरहिल की शिव बावड़ी में बीते वर्ष बरसात के समय आई आपदा मे रेलवे ब्रिज भी ध्वस्त हुआ था । जिसके बाद इस स्थान पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए लोहे का अस्थायी पुल (Temporary bridge) बनाया गया था। जिस पर अभी तक ट्रेन चल रहीं थीं। स्थानीय पार्षद वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बीते कल इस अस्थायी पुल के एक छोर पर कुछ दिक्कत नजर आने लगी, जिस कारण रेलवे ने आज इस ट्रैक पर आने-जाने वालीं सभी ट्रेनें रद्द करने का नोटिस लगाया है। उन्होंने बताया कि इस स्थान पर सीमेंट के स्थाई पुल के निर्माण का काम भी जारी है।
संजू