-
Advertisement
Sunny Leone ने कंगना को मारा ऐसा तमाचा,पढ़कर कान हो जाएंगे खड़े
Sunny Leone On Negative Comments: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान को लेकर उन्हें मुहंतोड़ जवाब दिया है। टीओआई को दिए इंटरव्यू में जब सनी से उनके 12 साल के सक्सेसफुल करियर के बाद भी आ रहे नेगेटिव कमेंट्स के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने कहा कि ‘मैं भी एक इंसान हूं, मुझे फर्क पड़ता है जब लोग मेरे बारे में नेगेटिव बातें कर रहे होते हैं। लेकिन मेरे आस पास के लोग मेरे सपोर्ट सिस्टम हैं और मेरी इमोशनल वेल बींग का भी ख्याल रखते हैं।
मुझे अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और इससे खुश हूं
सनी लियोनी ने कहा कि वह कंगना के बयान को सुनने के बाद भी अब बिल्कुल ठीक हैं। ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी फैमिली के साथ एक बहुत ही प्रोटेक्ट एनवायरमेंट में रहती हूं। ये लोग मुझे हर तरह की नेगेटिविटी से बचाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपना ज्यादा टाइम अपनी फैमिली के साथ बिताती है। अपने काम के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स (Best Projects) मिल रहे हैं और वह इससे खुश हैं।
— Sunny Leone (@SunnyLeone) January 25, 2024
क्या था कंगना का वो बयान, जिसपर भड़की सनी?
जब से कंगना को बीजेपी ने मंडी से अपना लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Candidate) चुना है, जिसके बाद उनके पुराने बयान और विवाद उठ रहे हैं। हाल ही में ‘टाइम्स नाउ समिट’ में जब उनके उर्मिला मातोंडकर को लेकर दिए गए पुराने बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सनी लियोनी को भी बात में घसीट लिया। कंगना ने कहा कि ‘हमारे देश में जितना पोर्न स्टार को सम्मान मिलता है, पूछिए सनी लियोनी से, उतना सम्मान पूरी दुनिया में किसी को नहीं मिल सकता।’
यह भी पढ़े:Kangana Ranaut ने सुभाष चंद्र बोस को बताया था भारत के पहले पीएम, अब पिटने लगी है भद