-
Advertisement
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के बाद खिली धूप, चांदी जैसे चमके पहाड़; कई सड़कें बंद
Himachal Weather: लेखराज/शिमला। भारी बारिश और बर्फबारी (Rain And Snowfall) के बाद शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में धूप (Sunlight) खिली है। प्रदेश में आज मौसम खुल गया है। पहाड़ों की रानी सफेद चादर से ढकी हुई है। राजधानी शिमला (Shimla) में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, धौलाधार की पहाड़ियां खिली धूप में चांदी की तरह चमक (Shine) रही हैं। इस बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है साथ ही पर्यटन कारोबारियों को भी राहत मिली है। सूखे की चपेट में आई फसलों को इस बारिश से संजीवनी और लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है।
411 से ज्यादा सड़कें और 1506 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में दो दिन की भारी बर्फबारी से 6 NH सहित 411 से ज्यादा सड़कें और 1506 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। इससे शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। हजारों गांवों में बत्ती गुल हो गई है। शिमला-रामपुर NH बंद होने से अपर शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। आज सुबह बेशक धूप खिली हुई है, लेकिन सड़क पर फिसलन है। सड़कों पर जमी बर्फ पर वाहन स्किड हो रहे हैं, कई जगह जाम लगे हुए हैं। दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग पिछले कल से सड़कों पर से बर्फ हटाने में लगा हुआ है।
बर्फबारी से HRTC के 376 रूट प्रभावित
डलहौजी का तापमान भी माइनस में पहुंच चुका है, पिछले कल हुई बर्फबारी से कई गाड़ियां फंसी हुई है। सड़के बंद (Road Blocked) होने के कारण लोगों को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी से अकेले एचआरटीसी के 376 रूट प्रभावित हुए हैं। इसी तरह लगभग 250 रूटों पर प्राइवेट बसें भी नहीं चल पाई। शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां भारी हिमपात की वजह से सड़क किनारे फंसी हुई है। वहीं, सड़कें बंद होने के कारण खाद्य वस्तुएं दूध, ब्रेड, दही, मक्खन की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आई है। इससे लाहौल स्पीति, भरमौर, अपर शिमला, रोहतांग में पानी की पाइपें जम गईं हैं, जिससे लोगों को काफी पोशानियां पेश आ रही हैं।
3 और 4 फरवरी को फिर मौसम खराब
लंबे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है, जिससे पर्यटक (Tourist) बेहद खुश हैं। देशभर से बर्फ देखने के लिए पर्यटक शिमला, मनाली, डलहौजी, भरमौर, खजियार, कुफरी पहुंच रहे हैं। जिससे पर्यटन कारोबारियों को भी काफी फायदा हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज प्रदेश के मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। मगर, अधिक ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। वहीं, तीन और चार फरवरी को फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान है।