-
Advertisement
Srinagar : नाके पर सुरक्षाबलों को चकमा देकर भाग निकले कार सवार संदिग्ध आतंकी, इलाके में High Alert
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर (Srinagar) में कार सवार संदिग्ध आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर नाके से भाग निकले। नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलाई तो मौके पर भगदड़ मच गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने कार सवार संदिग्धों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search operation) चलाया है। वहीं, एक अन्य घटना में शाम को शोपियां में एक एसयूवी भी नाका तोड़कर भाग निकली। बाद में बिना नंबर की ये एसयूवी ओरेहर इलाके से लावारिस बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी मालिक अधिवक्ता और एक राजनीति दल से जुड़ा बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- श्रीनगर : #Mumbai_Attack की बरसी पर सुरक्षाबलों पर #Terrorists_Attack, दो जवान शहीद
श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शहजाद सलारिया ने बताया कि पहले से इनपुट थे कि नारबल इलाके में आतंकियों (Terrorist) की मूवमेंट हो रही है इसलिए श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ़ की ओर से संयुक्त नाके लगाए गए थे। इस दौरान एक कार आई जिसे नाके पर रुकने के लिए कहा गया लेकिन वो गाड़ी रिर्वस करके वहां से भाग निकले। इस दौरान नाके पर मौजूद जवानों ने कार सवार संदिग्ध आतंकियों को चेतावनी देने के लिए हवा में गोलियां दागीं जिससे अफरातफरी मच गई। इसमें भुट्टा बेचने वाला शौकत नाम का एक लड़का घायल हो गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाके को घेरे में लेने के बाद घरों की तलाशी ली जा रही है। इस घटना के बाद हाईवे समेत श्रीनगर शहर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है।