-
Advertisement
ऊनाः जहरीला पदार्थ निगलने से किशोरी की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप -गाड़ी सवार ने दिया प्रसाद
ऊना। जिला ऊना में दो सगी बहनों द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने के महज 1 सप्ताह के भीतर दो अन्य किशोरियों के जहरीले पदार्थ के सेवन का मामला सामने आया है। जिनमें से 16 साल की एक किशोरी की मौत भी हो गई है। हालांकि दूसरी को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मंडी से धर्मपुर जा रही एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई
परिजनों ने यह आरोप लगाया गया कि उनकी बेटियों को गाड़ी सवार दंपति द्वारा प्रसाद जैसी कोई चीज खाने के लिए दी गई थी। जिसके बाद उनकी बेटियों की हालत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां दुकान से सामान लाने के लिए झुग्गी झोपड़ी से निकली थी। वहीं सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया। दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी झोपड़ी भी पहुंची।
लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए, वहीं अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन पीजीआई ले जाते समय दोनों में से 16 साल की रेनू ने दम तोड़ दिया। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है।