-
Advertisement
केयरटेकर के Covid-19 पॉज़िटिव आने के बाद T-Series का मुंबई कार्यालय किया गया सील
मुंबई। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच मुंबई के अंधेरी वेस्ट लिंक रोड में स्थित म्यूजिक कंपनी और फिल्म प्रॉडक्शन टी-सीरीज (T-Series) के ऑफिस की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज़ के मुंबई कार्यालय के एक केयरटेकर का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव (Covid-19 Positive) पाया गया है। जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कार्रवाई करते हुए ऑफिस सील कर दिया। बकौल कंपनी, ‘कार्यालय में रह रहे कर्मचारियों में कुछ प्रवासी शामिल हैं जो लॉकडाउन के कारण अपने गृहक्षेत्र वापस नहीं जा सके, साथ ही कुछ अन्य लोगों के भी कोरोना-टेस्ट हुए हैं, जिनके रिज़ल्ट आने बाकी हैं।’
यह भी पढ़ें: 15 शहरों के लिए कल से चलेंगी 30 AC Train, सफर करने वालों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
https://www.instagram.com/p/B-TmH80HWRF/?utm_source=ig_web_copy_link
कंपनी की तरफ से इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया गया कि सुरक्षा मानकों को देखते हुए बीएमसी (BMC) ने पहले बिल्डिंग सील करने का ही फैसला किया है। ऑफिस वैसे भी 15 मार्च से कर्मचारियों के लिए बंद था। जो भी काम हो रहे हैं, वह सभी कर्मचारी घर से ही कर रहे हैं। इससे पहले टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में 11 करोड़ डोनेट करने की सूचना देते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘आज, हम सभी एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस समय यह बहुत जरूरी है कि सभी मदद करें। इसलिए मैं और टी सीरीज परिवार पीएम केयर फंड में 11 करोड़ की राशि दान कर रहे हैं। हम मिलकर इससे लड़ सकते हैं। जय हिंद।’