-
Advertisement
Accident in himachal: टैंकर ट्राला से दो युवकों को कुचलने वाला ड्राइवर दबोचा, दुकानदार ने लगाया फंदा
नाहन। टैंकर ट्राला (Tankar Trala) से नाहन के दो युवकों को कुचलने वाले चालक को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित चालक 24 वर्षीय शरीफ अली गांव बद्दी पुरवा डाकघर शहजाद नगर तहसील व जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश (UP) का रहने वाला है। उसे सिरमौर पुलिस ने माजरा व पांवटा के बीच नाका लगाकर गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ नाहन सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि रविवार दोपहर बाद बाइक (Bike) को टक्कर मारने के बाद चालक टैंकर ट्राला सहित मौके से फरार हो गया था, जो कि धौलाकुआं के ही एक उद्योग में गुलशन पोलीओल्स में चालक (Driver) की नौकरी करता है।
चालक का लाइसेंस होगा सस्पेंड
पुलिस ने चालक के लाइसेंस को सस्पेंड (Suspend License) करने की सिफारिश करने का भी निर्णय लिया है। रविवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास कटासन देवी मंदिर के नजदीक सड़क हादसे में मोहल्ला गोविंदगढ़ के दो युवकों की मौत हो गई थी। एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे की नाहन मेडिकल कालेज (Nahan Medical College) लाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रशासन ने रविवार शाम फौरी राहत के तौर पर स्वजन को 20-20 हजार की राशि सौंपी थी। उधर, जिला सिरमौर (Sirmour) की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने चालक शरीफ अली को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि चालक का लाइसेंस सस्पेंड करने की सिफारिश भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस ने चरस और चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
बनीखेत में युवक ने लगाया फंदा
डलहौजी। बनीखेत (Banikhet) कस्बे में स्टेशनरी की दुकान करने वाले एक 35 वर्षीय युवक ने रविवार रात को घर के कमरे में लगे पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक सुसाइड (Suicide) नोट भी लिखा है। हालांकि सुसाइड नोट में उसने क्या लिखा है, इस संबंध में पुलिस जानकारी अभी तक गुप्त रख रही है। जानकारी के अनुसार, बनीखेत का निवासी उमित पाल पुत्र कर्मचंद बनीखेत बाजार में स्टेशनरी की दुकान करता था। रविवार रात को उमित अपने बड़े भाई नितिन को दुकान (Shop) का कुछ हिसाब किताब बता कर यह कहकर अपने कमरे में सोने चला गया था कि उसे सुबह किसी जरूरी काम से कहीं जाना है।
कमरे में जाकर देखा तो उड़ गए होश
उमित ने यह नहीं बताया था कि उसे जाना कहां है। मगर उमित की पत्नी केंद्रीय विद्यालय जम्मू में सेवारत है। ऐसे में उसके भाई नितिन ने सोचा कि शायद उमित को जम्मू (Jammu) जाना होगा। सोमवार सुबह दुकान खोलने का समय होने के बावजूद उमित अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और न ही उसने दुकान खोली। इस पर उसके भाई नितिन ने जब कमरे में जाकर देखा तो उमित पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था। भाई को फंदे पर लटका देख नितिन के पैरों तले से जमीन खिसक गई और उसने चिल्लाकर कर आस-पड़ोस के लोगों व अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुलाया। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें- 60 हजार का तोता चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस को सौंपी शिकायत
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
सूचना मिलने पर डीएसपी (DSP) डलहौजी विशाल वर्मा की अगवाई में पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच पड़ताल उपरांत मृतक द्वारा लिखे सुसाइड नोट को कब्जे में ले उमित के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। उधर, डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उमित ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।