-
Advertisement
#Mandi: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर मंडी में टास्क फोर्स की बैठक, जाने क्या हुई चर्चा
मंडी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New National Education Policy) को मंडी जिला में प्रभावी ढंग से लागू करवाने के लिए मंगलवार को डाइट मंडी में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा निदेशक सुरेंद्र शर्मा ने की। इस बैठक में मंडी जिला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के बारे में चर्चा की गई। साथ ही टास्क फोर्स (Task Force) के सदस्यों के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विचार विमर्श भी किया गया। मंडी जिला में बनाई गई टास्क फोर्स में शिक्षा निदेशक कार्यालय, राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड पाने वाले जिला के अध्यापकों व अन्य अध्यापकों को सदस्य बनाया गया है। इस टास्क फोर्स का मुख्य कार्य जिला मंडी में नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने का है।
यह भी पढ़ें: #Jobs: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के भरे जाएंगे पद, 21 को होंगे Interview
इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बारे में भी बैठक (Meeting) में चर्चा की गई। डाइट मंडी (Diet Mandi) के प्रधानाचार्य बलबीर भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने में जिला में टास्क फोर्स कार्य कर रही है व जल्द ही इसे लागू करने का प्रारूप तैयार कर इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की तर्ज पर मंडी जिला में भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जिला के स्कूलों में लागू करवाने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसमें 15 से 20 सदस्यों को शामिल किया गया है। सदस्य पहले खुद इस नई शिक्षा नीति का आंकलन करेंगे व उपरांत इसके इसे स्कूलों में किस प्रकार से लागू किया जाना है के बारे में भी अपनी रिपार्ट सरकार को भेजेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…