-
Advertisement
हिमाचल: टेलर ने दुकान में सूट की फिटिंग चेक कर रही युवती का बनाया न्यूड MMS, किया वायरल
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक टेलर ने उसकी दुकान (Tailor Shop) पर आई युवती का कपड़े बदलते हुए न्यूड एमएमएस (Nude MMS) बना लिया। यही नहीं टेलर ने उसे व्हाट्सएप पर वायरल भी कर दिया। मामला सोलन जिला के नालागढ़ (Nalagarh) से सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित युवती की मां ने नालागढ़ पुलिस के पास टेलर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए टेलर को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद शर्म और बदनामी के डर के पीड़िता और उसके परिवार का घर से निकलना मुशिकल हो गया है। बताया जा रहा है कि टेलर ने यह एमएमएस उस समय बनाया था जब पीड़िता दुकान (Shop) में ही सूट की फिटिंग चेक कर रही थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हॉलीडे पैकेज के नाम पर ठगी मामलाः शिमला पुलिस ने युवती सहित पांच धरे
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार को बुधवार को पता चला कि टेलर ने इनकी बेटी की कपड़े बदलते हुए एक वीडियो बनाया है। जिसको उसने व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया है। टेलर द्वारा यह वीडियो उस समय बनाया गया जब पीड़िता उसकी दुकान में ही सिलाए गए सूट को पहनकर देख रही थी। वीडियो बनाने के बाद टेलर ने मोबाइल (Mobile) से वीडियो को आगे फॉरवर्ड कर दिया। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर टेलर के खिलाफ मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वो पति व तीन बच्चों के साथ नालागढ़ में रहती है। इसकी बेटी ने नालागढ़ के एक टेलर से कपड़े सिलवाए। करीब दो महीने पहले इसकी बेटी टेलर की दुकान से सूट लेने गई थी। उसी दिन उसने यह वीडियो बनाया था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group