- Advertisement -
शिमला। कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल टीचर (Teachers) के 26 जनवरी तक स्कूल नहीं आने की तैयारी कर ली है। यानी जब तक स्कूल में स्टूडेंट ही नहीं है तो टीचर भी नहीं आएंगे। ये ही नहीं नॉन टीचिंग स्टाफ भी 26 जनवरी तक स्कूल नहीं आएगा। मतलब ये हुआ कि 26 जनवरी तक प्रदेश के स्कूलों में ताले लटके रहेंगे। इस तरह की हिदायत शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी डिप्टी डायरेक्टर को दी जा रही हैं।
अब बाकायदा इस बाबत सभी डिप्टी डायरेक्टर को पत्र भेजा जा रहा है,कि वह किसी भी खतरे से बचने के लिए ऐसा करें। इसके साथ ही सभी टीचर को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाने को कहा गया है। याद रहे कि इससे पहले सरकार ने सभी स्कूलों (School) में बच्चों की 26 जनवरी तक छुटि्टयां कर रखी हैं।
- Advertisement -