-
Advertisement
#HPPSC_ Breaking: तहसील वेलफेयर ऑफिसर लिखित परीक्षा की Answer Key जारी
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने तहसील वेलफेयर ऑफिसर की लिखित परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। यह परीक्षा 1 नवंबर को हिमाचल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। किसी भी अभ्यर्थी को आंसर की में किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्तियां 12 नवंबर तक दज करवा सकता है। आपत्तियां खुद, बाई पोस्ट या कूरियर के माध्यम से की जा सकती हैं। ईमेल (E-Mail) से आपत्तियां स्वीकार्य नहीं होंगी। आपत्तियां प्रमाण सहित दर्ज करवानी होंगी। इसके लिए आयोग की वेबसाइट (Website) पर प्रोफार्मा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: #HPSSC_ Labor Inspector: ये प्रमाण पत्र जमा ना करवाए तो रद्द होगी उम्मीदवारी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…