-
Advertisement
सोपोर में आतंकी हमला, दो पुलिस कर्मी शहीद, दो नागरिकों की गई जान
कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों (CRPF jawans)को निशाना बना कर हमला किया। इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हुए और दो नागरिकों की जान भी गई है। डीजीपी दिलबाग सिंह ( DGP Dilbag Singh) के अनुसार शनिवार को आतंकियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया। मारे गए लोगों में 2 पुलिस कर्मी शहीद हुए है और 2 अन्य नागरिकों को भी मौत हुई है। ये दोनों सब्जी विक्रेता थे। इस हमले में तीन पुलिस कर्मी भी घायल ( Three police personnel also injured)है ।
यह भी पढ़ें: इंडस यूनिवर्सिटीः एससी व एसटी छात्रों के दस्तावेज रोकने पर सरकार को Notice
सूत्रों के अनुसार सोपोर के अंरपोरा में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को निशाना बना कर आतंकियों ने फायरिंग की इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई। पुलिस के वाहन को भी हमले में क्षति पहुंची है। हमला करने के बाद ये आतंकी फरार हो गए हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को भी शोपिया के लिटर अग्लर इलाके में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को आतंकियों ने निसाना बना कर कई राउंड फायसिंग की थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे।