-
Advertisement
पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, ISI के निशाने पर चंडीगढ़ और मोहाली
पंजाब पर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, देश की खुफिया एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले (Terrorists Attack) का अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची है। इस खुफिया अलर्ट के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें-J&K के शोपियां में आतंकी हमला, 1 कश्मीरी पंडित की मौत, एक घायल
जानकारी के अनुसार, आईएसआई ने चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमले की साजिश रची है। खुफिया एजेंसी के अलर्ट के अनुसार, आईएसआई आतंकी चंडीगढ़ और मोहाली में आतंकी हमला कर सकते हैं। पंजाब के दस राजनेता पर भी आतंकी हमला करने की फिराक में हैं। साथ ही साथ बस स्टैंड (Bus Stand) को भी निशाना बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस, जीआरपी, स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी को आपस में कोर्डिनेशन बनाकर इनपुट पर काम करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन टीआरएफ में आतंकी हमले का अलर्ट (Alert) जारी किया है। एजेंसी के अलर्ट के अनुसार, टीआरएफ के आतंकी जम्मू-कश्मीर में सरपंच, पंच, मजदूर और यहां बसे गैर स्थानीय नागरिकों को निशाना बना सकते हैं।