- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के ऐतिहासिक रिज (Ridge) को बीती रात नववर्ष के जश्न के दौरान आतंकी हमले की इनपुट के बाद खाली करवाया गया था। यह बात आज सीएम जयराम ठाकुर ने नए साल के आज पहले दिन सचिवालय में कही है। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न के बीच रिज पर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने इनपुट मिले थे। इनपुट पुख्ता होने के चलते सरकार तुरंत हरकत में आई और तत्काल अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर रिज से पर्यटकों व आम जनमानस को हटाने का कदम उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि बम स्क्वाड व डॉग स्क्वाड (Bomb Squad and Dog Squad) को भी रात को ही रिज पर बुला लिया गया था और उनकी मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, हालांकि अभी तक कुछ नही मिला है। उन्होंने कहा कि इनपुट पुख्ता होने के चलते शिमला सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर आज के लिए भी अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। प्रशासन को सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ ना जुटने की हिदायत दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि नए साल के जश्न से ज्यादा जरूरी लोगों की जिंदगियां हैं।
सीएम जयराम ने बताया कि रिज पर आतंकी हमले की सूचना विश्वसनीय होने पर रिज को तुरंत खाली करवाने के प्रशासन को आदेश देने पड़े, क्योंकि नया साल मनाने के लिए रिज पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ा था और ऐसी परिस्थिति में हमारी प्राथमिकता लोगों को जिंदगी बचाना है। सीएम ने कहा कि सभी पर्यटकों से रिज को शांतिपूर्ण तरीके से खाली करने की अपील की गई, ताकि किसी को कोई पेनिक ना हो। इसके लिए शिमला पुलिस (Shimla Police) के साथ सेना की भी मदद ली गई। यही नहीं चंडीगढ़ स्थित चंडी मंदिर से बम निरोधक दस्ता समय पर यहां आ पहुंचा। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले की इनपुट में रिज का विशेष तौर पर जिक्र था और हमें इनपुट बीते रोज देर शाम को ही मिले थे। इसके बाद जो भी अतिशीघ्र किया जा सकता था, वो हमने किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस इनपुट के बाद शिमला सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर आज शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ ना जुटने की हिदायत दी गई है।
- Advertisement -