- Advertisement -
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला (Grenade attack) किया है। हमले में सहायक उप निरीक्षक (ASI) आसिम अली और एक स्थानीय निवासी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय निवासी मेहराजउद्दीन अहमद को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 11:30 बजे आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले (#Pulwama) के त्राल में ग्रेनेड से हमला किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने 180 बीएन की सीआरपीएफ पार्टी पर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें सीआरपीएफ के एएसआई आसिम अली घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली थी। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के ए कैटेगरी आतंकी और आईईडी एक्सपर्ट नासिर शकील साब शाक भाई के रूप में की गई है। इस आतंकी का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है साथ ही घटनास्थल से बरामद अन्य सामग्री के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।
- Advertisement -