- Advertisement -
बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा में आतंकियों (Terrorists) ने बुधवार को एक बेहद ही कायराना हरकत को अंजाम दिया। यहां पर आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता वसीम बारी (Wasim Bari) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है। आतंकवादियों ने वसीम बारी और उनके पिता और भाई पर भी गोलीबारी की। तीनों की ही इस घटना में मौत हो गई। आतंकियों ने बुधवार रात नौ बजे इस वारदात को अंजाम दिया। वसीम बारी बांदीपोरा जिले के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष थे।
हमला उस समय हुआ जब बांदीपुर पुलिस स्टेशन के नजदीक अपनी दुकान के बाहर मौजूद थे। तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई। वसीम बारी की मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हो गई। बताया गया कि परिवार की सुरक्षा में 8 सुरक्षाकर्मी नियुक्त थे। लेकिन जिस समय यह वारदात हुई उस वक्त सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे। बीजेपी नेता की सुरक्षा में तैनात सभी 8 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्योंकि उनके पक्ष से भारी लापरवाही सामने आई है। बीजेपी नेता शेख वसीम बारी के साथ उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की हत्या की गई है।
इससे पहले भी आतंकी घाटी में इस तरह की कायराना हरकत को अंजाम देकर ढेरों नेताओं की हत्या कर चुके हैं। आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले नेताओं की लिस्ट:-
- Advertisement -