- Advertisement -
लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत (Beirut) में हुए भीषण धमाके में अभी तक करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है और हादसे में 4000 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए। धमाके के बाद पहले सफेद धुंआ और फिर काले धुएं का गुबार उठता रहा। काफी घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए थे। वहां के लोगों के लिए कभी ना भुलाने वाला खौफनाक दिन था। इस दिन सभी लोग अपनी रोज का काम में व्यस्त थे और किसी को समझ तक नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। धमाके के कई वीडियो वायरल (Viral) हो रहे हैं उनमें एक वीडियो है फोटशूट करवा रही दुल्हन का।
A Lebanese bride posed for photographs moments before a massive warehouse explosion sent a devastating blast wave across Beirut pic.twitter.com/dFTxR9gO8J
— Reuters (@Reuters) August 5, 2020
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन सफ़ेद गाउन पहने फोटो शूट (Photo shoot) करवा रही है तभी अचानक धमाके की आवाज़ आती है और धरती हिलने के साथ ही कैमरे समेत सभी सामान बिखर जाता है। वीडियो के दूसरे हिस्से में दूल्हा-दुल्हन और शूटिंग कर रहे लोग भागते हुए नज़र आ रहे हैं। लेबनान और दुनिया की सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। धमाके के बाद पूरे बेरूत शहर का हाल बुरा है और घटनास्थल के आस-पास लाशें बिखरीं देखी गई हैं।
Migrant worker grabs toddler and saves her from shattered glass and windows as the second big explosion erupted in Beirut earlier today. She did not even think. Migrant workers deserve better in #Lebanon – this woman is a hero. pic.twitter.com/BKnEUl7D7J
— Luna Safwan – لونا صفوان (@LunaSafwan) August 4, 2020
वीडियो में जो महिला दिख रही हैं उनका नाम Israa Seblani है। उसकी उम्र 29 वर्ष है और वह यूएस में बतौर डॉ. काम करती हैं। धमाके के बारे में उसने बताया कि ‘मेरे पास इसे बताने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं शॉक्ड थी। मुझे लग रहा था कि क्या मैं मरने वाली हूं। क्या मैं ऐसे मरने वाली हूं।’ यहां तक कि उसके पीछे होटल के सारे शीशे टूट चुके थे। लोगों में अफरा-तफरी थी। जानकारी के लिए बता दें कि उनके परिवार में किसी को कुछ नहीं हुआ।
This video of a father trying to protect his son during the Beirut explosion moved me to tears ??
Pray for people of #Beirut Lebanon ?? pic.twitter.com/ESCFchTJ3n
— ARIELLA ? (Your footies ?) (@iamdahmmie) August 4, 2020
लेबनान के गृह मंत्री ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि बंदरगाह पर अमोनियम नाइट्रेट की एक बड़ी खेप में विस्फोट (Explosion) से यह हादसा हुआ। कोरोना वायरस और आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में विस्फोट के बाद एक नया संकट आ खड़ा हुआ है। विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही थीं। लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री के कारण हुआ हो, जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था।
- Advertisement -