-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आंकड़ा पहुंचा 1,014- अब तक ठीक हुए 636 लोग
शिमला। हिमाचल में गुरुवार को कोरोना (Corona) के 35 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 15 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल (Himachal) में आज किन्नौर से 17, शिमला (Shimla) से 6, हमीरपुर और ऊना से तीन-तीन, कांगड़ा से दो, बिलासपुर, लाहुल स्पीति, मंडी व सिरमौर से एक-एक मामला सामने आया है। हमीरपुर और ऊना (Una) के पांच-पांच, सोलन के तीन, कांगड़ा और शिमला का एक-एक पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 1014 पहुंच गया है। अभी 359 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 636 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में आठ की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़ें: Corona Breaking: ITBP के 23 और एक आर्मी जवान सहित आज 32 Positive, आंकड़ा 1,000 पार
यह भी पढ़ें: Corona Update : सिरमौर जिला में सेना का जवान निकला Corona Positive, कुल आंकड़ा हुआ 980
2048 सैंपल में आज 1938 नेगेटिव
हिमाचल में आज 2048 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 1938 नेगेटिव रहे हैं। 104 की रिपोर्ट का इंतजार है। ऊना के तीन, कांगड़ा (Kangra) के दो और मंडी का एक मामला आज के सैंपल से है। बाकी मामले पेंडिंग सैंपल (Pending Sample) से हैं। हिमाचल में अब तक 83553 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें 82435 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1014 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 58887 लोग निगरानी में रखे जा चुके हैं। इसमें 39283 लोग 28 दिन का निगरानी पीरियड पूरा कर चुके हैं। 19604 अभी निगरानी में हैं।