-
Advertisement
Himachal : बिजली चोरी करता पकड़ा गया व्यक्ति, विभाग ने लगाया 1 लाख जुर्माना
सुंदरनगर। बिजली विभाग (electricity Department) ने बिजली की चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। उपमंडल सुंदरनगर की पंचायत भौर गांव में विभाग ने एक व्यक्ति को बिजली के मीटर को रोककर अवैध तरीके से बिजली चोरी (Power theft) के मामले में पकड़ा है। बिजली चोरी करने वाला ग्रामीण केसर सिंह पिछले करीब तीन महीनों से बिजली की चोरी कर रहा था। विभाग ने बिजली चोरी के इस मामले में व्यक्ति पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं व्यक्ति को हिदायत दी गई कि यदि भविष्य में वह ऐसा कृत्य करता हुआ पकड़ा गया तो उसके घर का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ITC से दे रही थी टैक्स, GST फ्रॉड पर कंपनी को 9.86 करोड़ का लगाया जुर्माना
पुष्टि करते हुए विद्युत विभाग के मंडल सुंदरनगर (Sundernagar) के अधिषाशी अभियंता ई. विकास शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा गांव में बिजली के मीटरों की रुटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान भौर गांव के व्यक्ति के घर का मीटर चेक किया गया तो वहां पर पुराना मीटर लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने मीटर के पीछे एक्सरे के लिए प्रयोग में होने वाली फिल्म को लगाकर मीटर रीडिंग को रोक रखा था। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उक्त व्यक्ति पर बिजली चोरी के आरोप में 1 लाख रुपये की राशि का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि बिजली के पुराने मीटर में इस तरह से रीडिंग रुक जाती है। विकास शर्मा ने कहा कि मीटरों की चेकिंग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यदि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार से बिजली चोरी के मामले में पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।