-
Advertisement
अनुबंध कर्मचारियों के मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, जारी किए आदेश
शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Government) ने प्रदेश में हजारों अनुबंध कर्मचारियों (Contract employees) को तोहफा देते हुए उनके मानदेय में 25 फीसदी की बढ़ौतरी कर दी है। इसको लेकर मंगलवार को प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के अनुसार बढ़ाया गया मानदेय कर्मचारियों की ग्रेड पे के 25 प्रतिशत के बराबर है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि मानदेय बढ़ोतरी पहली अप्रैल 2019 से लागू मानी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal में पहली अप्रैल से बढ़ी मनरेगा की दिहाड़ी, कितनी-जानिए
इसके साथ ही अनुबंध आधार पर नियुक्त किए गए क्लर्क का उदाहरण देते हुए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अगर पे बैंड 5910-20200 है तो न्यूनतम पे बैंड 5910 रुपये और ग्रेड पे 1900 रुपये है। तो कुल भुगतान योग्य धनराशि 5910 रुपये जमा 1900 रुपये जमा 2850 रुपये होगी। यानी कुल भुगतान 10 हजार 660 रुपये होगा। इस संबंध में प्रधान सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags