-
Advertisement
द ग्रेट इंडियन कपिल शो को मिला लीगल नोटिस- क्या है पूरा माजरा यहां पढ़े
The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के दूसरे सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। शो पर बंगाली कम्युनिटी (Bengali Community)की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दिवंगत नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की छवि को खराब करने का आरोप लगा है। शो के मेकर्स (Show Makers) को इस विषय में एक नोटिस भी भेजा गया है। कपिल शर्मा के इस शो को ये नोटिस बोंगो भाषी महासभा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मंडल ने भेजा है, जिसमें कहा गया है कि ह्यद ग्रेट इंडियन कपिल शोह्ण में कुछ ऐसी हरकतें की गई हैं, जो दिवंगत कवि रवींद्रनाथ टैगोर (Poet Rabindranath Tagore)की छवि को खराब करती हैं।
किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं
नोटिस में कहा गया है कि इससे ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बंगालियों की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का खतरा है। इसी बीच शो के निर्माताओं ने भी जवाब दिया है। उनका कहना है कि उनका टैगोर के काम और विरासत को गलत तरीके से पेश करने का कोई इरादा नहीं था और वो किसी की भी भावना का मजाक नहीं उड़ाना चाहते हैं। निर्माताओं ने कहा कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक कॉमेडी शो हैं, जिसका उद्देश्य केवल मनोरंजन करना है। उन्होंने आगे कहा कि यह शो पैरोडी और फिक्शन (Parodies and fiction) है, जिसका मकसद किसी भी व्यक्ति या समुदाय को गलत तरीके से पेश करने का नहीं ।
सलमान खान की टीम ने भी दी सफाई
द ग्रेट इंडियन कपिल शोके खिलाफ नोटिस जारी होने के बाद सलमान खान की टीम ( Salman Khan’s Team) ने सफाई दी है। टीम ने कहा है कि कपिल शर्मा के शो के साथ उनका कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने से पहले कपिल शर्मा का शो सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे थे। अब टीम का कहना है कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो से जुड़े नहीं हैं। जिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सलमान खान/एसकेटीवी को नोटिस मिला है, वह गलत है।।