-
Advertisement
मंडी में कमांद के पास पहाड़ी दरकी, टनों मलबा एनएच पर गिरा
मंडी। हिमाचल (Himachal) में हालांकि बारिश (Rain) का दौर थमता हुआ नजर आ रहा है मगर पहाड़ियों (Hills) के दरकने और लैंडस्लाइड (Landslide) होने का दौर अभी थमा नहीं है। अब मंडी (Mandi) में बजौरा बाया कटौला राजमार्ग कमांद के पास से पहाड़ी दरक गई है। अब इस कारण यहां यातायात बंद हो गया है। रोड पर बहुत ज्यादा मलबा आकर गिर चुका है और लोग अब पैदल भी नहीं जा पा रहे हैं। रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी हैं। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। वहीं लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ गर्ल्स होस्टल मामला : शिमला का नाम जुड़ने पर हिमाचल पुलिस और सीआईडी जांच में जुटीं
वहीं लोक निर्माण विभाग (PWD) की मशीनरी मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने में जुटी हुई है। मलबा ज्यादा है इस कारण मार्ग को बहाल करने में अभी कुछ समय लग सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज रात से मार्ग बंद हो चुका है। वहीं पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इसलिए भी दिक्कतें सामने आ रही हैं। इस संबंध में डीएसपी लोकेंद्र नेगी (DSP Lokendra Negi) ने बताया कि मार्ग को बहाल करने के लिए तेजी से काम चला हुआ है। जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा। ऐसे में यात्री मंडी-कुल्लू एनएच (Mandi-Kullu NH) से ही सफर करें।