-
Advertisement

26 January: माइनस तापमान-बर्फबारी के बीच परेड की रिहर्सल कर रहे जवान
Last Updated on January 24, 2022 by Vishal Rana
कुल्लू। हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस (Himachal Full Statehood Day) और गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुईं हैं। इन दोनों समारोह के लिए जवान भी परेड की रिहर्सल कर रहे हैं। इसी कड़ी में लाहुल-स्पीति (Lahul Spiti) में पिछले तीन दिनसे बर्फबारी का दौर जारी है। जिला के मुख्यालय केलांग (Keylong) में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के जवान बर्फबारी के बीच भी कदमताल कर रहे हैं। वहीं, परेड की रिहर्सल को देखकर स्थानीय लोगों में भी जोश और देश भक्ति की भावना देखी रही है। केलांग पुलिस (Police) के डीआई बाला राम और एसआई तृप्ति राम की देखरेख में परेड का निरीक्षण किया गया। एसपी (SP) लाहुल स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि भारी ठंड व बर्फबारी के बीच भी जगह-जगह पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं तो वहीं, परेड की रिहर्सल भी की जा रही है। 26 जनवरी को मुख्यातिथि को पुलिस बलों के द्वारा परेड की सलामी भी दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page