-
Advertisement
दिल्ली में लॉकडाउन : आज रात 10 बजे से एक हफ्ते तक रहेगा लागू, ये रहेंगी पाबंदियां
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं और कई अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी दिक्कतें सामने आ रही हैं। हालांकि सरकार पूरी तरह से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने में जुटी है। इसी बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू यानी लॉकडाउन लगाया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की सोमवार सुबह उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की। इसके बाद लॉकडाउन का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : बेकाबू हुआ कोरोनाः 24 घंटों में 2.74 लाख नए मरीज, 1619 लोगों ने तोड़ा दम
दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण घोषणा | Press Conference | LIVE https://t.co/zAECIEcZ53
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 19, 2021
एक हफ्ते के लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन के समय कई तरह की सख्ती लागू रहेगी। बेवजह दिल्ली में बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बाहर आ पाएंगे। दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम ही करना होगा, सरकारी दफ्तर में आधे ही अफसर आ सकेंगे। जानिए इस दौरान क्या-क्या पाबंदियां रहेंगी –
- रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी।
- सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे।
- दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम होगा।
- वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोला जाएगा
- सरकारी दफ्तरों और जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से छूट रहेगी।
- सरकारी दफ्तरों में कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत मिलेगी।
- मेडिकल इमरजेंसी को भी छूट हासिल होगी।
- होम डिलीवरी या टेक अवे की अनुमति जारी रहेगी।
- अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।
- अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट मिलेगी।
- प्रवासी कामगारों को कोई समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
- रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।
दिल्ली में रविवार को रिकॉर्ड 25,462 नए मामले आए हैं, जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। दो दिनों में ही 49,837 मरीज मिल चुके हैं। सक्रिय मरीजों की तादाद 75 हजार पहुंच गई है। मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 161 मरीजों की मौत हो गई। थोड़ी राहत की बात यह है कि पहली बार एक दिन में 20,159 मरीज ठीक भी हुए। कोरोना का विस्फोट लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगा है। संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है। कोरोना की जांच कराने वाला करीब हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले 25 हजार के पार पहुंच गए हैं। कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ा है कि पिछले पांच दिन में ही एक लाख तीन हजार 304 मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 685 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रेलवे चलाएगा OXYGEN Express : पीयूष गोयल
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली (Delhi) में अब तक कुल आठ लाख 53 हजार 460 मामले आ चुके हैं। जिसमें से सात लाख 66 हजार 398 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 90.12 फीसदी से घटकर 89.79 फीसदी हो गई है। मृतकों की संख्या 12,121 हो गई है। फिर भी मृत्यु दर 1.47 फीसदी से घटकर 1.42 फीसदी पर आ गई है। मौजूदा समय में 74,941 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 13,887 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।