-
Advertisement
लेह- मनाली मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, सफर करने से पहले जानें नियम
काजा। सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अब पर्यटक लाहुल स्पीति में बर्फमें सफर का आनंद ले सकेंगे। खास बात यह है कि लेह जाने वाले वाहनों को एक बजे से पहले दारचा से निकलना होगा। लाहुल स्पीति प्रशासन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। छोटे वाहनों की आवाजाही बारालाचा दर्रे से हर दोपहर एक बजे से पहले होगी। प्रशासन ने इस मार्ग पर निरीक्षण किया जोकि सफल रहा। वही वाया शिंकुला मार्ग पहले ही खोला जा चुका है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः रिज पर डाक कर्मचारियों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
डीसी लाहुल- स्पीति नीरज कुमार ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग पर छोटे वाहनों के आवाजाही खोल दी गई है। अब लोग छोटे वाहनों के माध्यम से बारालाचा दर्रे से होकर जा सकते है। लेकिन फिलहाल ट्रक और दोपहिया वाहनों के जाने पर पाबंदी रहेगी। ट्रक और दोपहिया वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी कुछ दिनों में जब मार्ग पर परिस्थिति सही होगी उसका आंकलन करने के बाद शुरू की जाएगी।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि चिन्हित स्थान पर ही वाहन पार्क करें। इसके साथ ही पुलिस विभाग को पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। जाहिर है लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही से मनाली सहित जिस्पा दारचा व सरचू में पर्यटन कारोबार बढ़ेगा। पर्यटन कारोबारी बहुत दिनों से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की मांग कर रहे थे। अनुमति मिलने से पर्यटन कारोबारी व पर्यटक खुश हैं।