-
Advertisement
विश्व की सबसे पॉपुलर सीरीज में आया “द फैमिली मैन 2” का नाम, IMDb ने जारी की लिस्ट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की सीरीज “द फैमिली मैन 2” (The Family Man 2) खूब धमाल मचा रही है। मनोज की ये सीरीज भी लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। लोगों को ये दूसरा सीजन इतना पसंद आया है कि सभी तीसरे का भी इंतजार करने लगे हैं। खास बात ये है कि “द फैमिली मैन 2” दुनिया में सबसे पॉपुलर सीरीज (Popular Series) में से एक बन गई है। IMDb ने विश्व की सबसे पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में “द फैमिली मैन 2” को चौथे नंबर पर रखा है। इस लिस्ट में द फैमिली मैन से पहले लोकी, स्वीट ट्रूथ जैसे शो नंबर एक और दो पर हैं।
यह भी पढ़ें: भारत की जीत पर पूनम पांडे की जगह अब इनको उतारने हैं कपड़े
IMDb की लिस्ट में जगह बना पाना हिंदी वेब सीरीज के लिए अपने आप में बड़ी बात है जो कि कर दिखाया है “द फैमिली मैन 2” ने। दूसरे सीजन को इतना प्यार मिलने के बाद अब शो के मेकर्स “द फैमिली मैन 2” के तीसरे सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। शो के तीसरे सीजन (Third Season) को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए निर्माता-निर्देशकों ने बड़ा फैसला लिया हैं। खबर है कि तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति को विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। अब इस सीजन के लिए विजय ने हामी भरी है या नहीं इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। फिलहाल फैंस को अगले सीजन के लिए तो अभी काफी इंतजार करना होगा।