-
Advertisement
Himachal : दूसरी मंजिल में पेंट करने चढ़ा मजदूर नीचे गिरा, PGI में ली आखिरी सांस
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। यह व्यक्ति एक पेंटर (Painter) था और भवन की दूसरी मंजिल पर पेंट कर रहा था। इसी दौरान वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुमार 24 पुत्र उधल सिंह निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा चंडीगढ़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार सोलन जिला के सनवारा में स्थित एक निर्माणाधीन टोल प्लाजा भवन (Toll Plaza Building) पर सफेदी का कार्य कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Himachal : पत्थरों से भरा टिप्पर खाई में लुढ़का, एक की गई जान-दो पहुंचे अस्पताल
जब पेंटर भवन की दूसरी मंजिल पर सफेदी करने के लिए पैड़ पर चढ़ा तब अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। लोगों ने घायल पेंटर को तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगामी इलाज के लिए पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ भेज दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान घाचल जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group