-
Advertisement
कमरे में कई साल से धूल खा रही थी पेंटिंग, कीमत पता चली तो परिवार के उड़ गए होश
ऐसे कई लोगों के साथ होता है कि उनके पास घर पर कोई कीमती चीज पड़ी होती है लेकिन वो उसके बारे में अनजान होते हैं। कुछ ऐसा ही फ्रांस (France) के इपर्ने (Epernay) में रहने वाले एक परिवार के साथ हुआ। उनको पता नहीं था कि फ्रेंच मास्टर फ्रैगोनार्ड (Fragonard) की खोई हुई पेंटिंग उनके पास है और उसकी कीमत 9 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए मे करीब 67 करोड़ थी।
यह भी पढ़ें: इस गांव में कभी नहीं होती बारिश, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
एपर्ने में एनचेरेस शैम्पेन नीलामी के दौरान एक नीलामीकर्ता एंटोनी पेटिट (Antoine Petit) ने बताया कि उन्हें मार्ने स्थित एक अपार्टमेंट में एक परिवार की विरासत का आकलन करने के लिए बुलाया गया था। जैसे ही वह वहां पहुंचे तो दीवार पर लटकी धूल से ढकी हुई पेंटिंग दिखी। जिसके बाद उनके होश उड़ा दिए। एंटोनी पेटिट ने पेंटिंग की जांच की और पाया कि फ्रेंच मास्टर फ्रैगनार्ड का नाम काली स्याही से पीछे की ओर लिखा हुआ है, जिसके बाद पेरिस स्थित कैबिनेट टर्क्विन के विशेषज्ञों द्वारा इसका मूल्यांकन किया गया। विशेषज्ञों ने सत्यापित किया कि यह पेंटिंग फ्रैगोनार्ड द्वारा बनाई गई ‘ए फिलॉसॉफर रीडिंग’ थी।
यह भी पढ़ें: ये राजा था इतिहास का सबसे अमीर आदमी, इसकी संपत्ति का अंदाजा लगाना भी मुश्किल
पेंटिंग साल 1768-1770 की है। जिस परिवार के पास पेंटिंग थी उन्होंने बताया कि इसे कई पीढ़ियों से लगभग 200 साल से संभालकर रखा जाता रहा है और हर पीढ़ी ने इसे अपने पास रखा। वर्तमान समय में जो लोग इस पेटिंग के मालिक थे उनकों कलाकार के बारे में कोई पहचान नहीं थी। ऑक्शन हाउस के अनुसार ये पेंटिंग 9.1 मिलियन डॉलर में बिकी। इतनी रकम मिलने के बाद परिवार के होश जरूर उड़ गए होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group