-
Advertisement
हिमाचल में दिखने लगा Corona Curfew का असर, कम हो रही संक्रमण दर
ऊना। हिमाचल में 7 मई से लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। इसके चलते 17 मई को जिला ऊना की संक्रमण दर घटकर 13.69 प्रतिशत हो गई है। इस संबंध में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि यह राहत की बात है कि कोरोना (Corona) का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) कम हो रहा है और जिला ऊना (Una) में अब कम संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 मई को 409 आरटी-पीसीआर (RT-PCR) सैंपल की रिपोर्ट आई तथा इनमें में 57 पॉजिटिव आए, जबकि 1,015 रैपिड टेस्ट में से 138 संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि 9 मई को इस माह की सबसे अधिक संक्रमण दर रही, जब पॉजिटिविटी रेट 49.17 प्रतिशत तक पहुंच गया था। इस दिन कुल 602 सैंपल में से 296 व्यक्ति पॉजिटिव रहे थे।
यह भी पढ़ें: Corona को लेकर सीएम जयराम ठाकुर का बड़ा बयान-पढ़कर मिलेगी राहत
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 7 मई से जिला में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके बाद 12 मई से संक्रमण की दर निरंतर घट रही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस माह के अंत तक संक्रमण की दर 10 प्रतिशत या इससे भी कम हो सकती है। डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला ऊना में संक्रमण दर घटना अच्छा संकेत है, लेकिन अभी भी ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, मास्क (Mask) का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) सहित अन्य कोविड अनुरूप व्यवहार की पालना करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते ही संक्रमण तेजी से बढ़ा था, लेकिन अब जब संक्रमण घट रहा है, तब भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन होना चाहिए। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यकि सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षणों को ना छुपाएं तथा नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर सही समय पर अपना टेस्ट कराएं। टेस्टिंग व ट्रीटमेंट कोरोना की रोकथाम में कारगर हथियार है। साथ ही अपना कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) भी लगवाना सुनिश्चित करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group