-
Advertisement

Weather Update: शिमला से ठंडा चंडीगढ़, #Himachal में अगले 10 दिन तक नो टेंशन
शिमला। हिमाचल (#Himachal) सहित देश के अन्य राज्यों में ठंड कहर बरपा रही है। अगर आज जारी न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) के आंकड़ों की बात करें तो शिमला (Shimla) से ठंडा चंडीगढ़ (Chandigarh) है। वहीं, लुधियाना, पटियाला, करनाल व अंबाला का भी शिमला से कम है। यानी इन क्षेत्रों में शिमला से ज्यादा ठंड है। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री है। वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो न्यूनतम तापमान 3.8 और अधिकतम 12.2 है। वहीं, हिमाचल में आने वाले दस दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान किसी प्रकार का अलर्ट मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी नहीं किया है। यानी 20 जनवरी तक लोग धूप का आनंद उठा सकेंगे। पंचायत चुनाव में मौसम खलल नहीं डालेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि हिमाचल में आने वाले दस दिन तक मौसम साफ रहने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के निष्क्रियता के चलते बारिश नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में सामान्य से 10 मिलीमीटर कम हुई है। जनवरी में प्रदेश में 30 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा है। राजधानी शिमला में भी बर्फबारी (Snowfall) सामान्य ही हुई है, जबकि ऊपरी शिमला में सामान्य से ज्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
यह भी पढ़ें: #HPWeather: पंचायत चुनाव में मौसम की No Tension, खिलखिलाती धूप में करें प्रचार
हिमाचल के प्रमुख शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.1, सुंदरनगर का 0.5, भुंतर का 0.3, कल्पा का -0.6, धर्मशाला का 5.6, ऊना का 2.8, नाहन का 7.6, केलांग का -10.9, पालमपुर का 2.0, सोलन का 0.4, मनाली का 1.0, कांगड़ा का 3.4, मंडी का 0.0, बिलासपुर का 4.0, हमीरपुर का 3.8, चंबा का 1.7, डल्हौजी का 7.6 और कुफरी का 8.1 डिग्री सेल्सियस है। शिमला का अधिकतम तापमान 16.1, सुंदरनदर का 20.7, भुंतर का 19.9, कल्पा का 8.0, धर्मशाला का 15.8, ऊना का 16.6, नाहन (Nahan) का 17.9, केलांग का 0.3, पालमपुर का 18.0, सोलन का 24.2, मनाली का 14.8, कांगड़ा (Kangra) का 18.4, मंडी का 19.2, बिलासपुर का 23.5, चंबा का 20.1, डल्हौजी का 12.8 और कुफरी का 11.9 डिग्री सेल्सियस है।
यह भी पढ़ें: 17 जनवरी तक साफ मौसम के बीच Himachal के 6 जिलों में यह कैसा येलो अलर्ट- जानिए
देश के अन्य प्रमुख शहरों का तापमान
चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 3.8, देहरादून का 5.5, श्रीनगर का -8.4, जम्मू का 5.9, अमृतसर का 6.5, लुधियाणा का 4.8, पटियाला का 5.1, करनाल का 4.0, अंबाला (Ambala) का 3.1, हिसार का 3.7, जयपुर का 8.3, जैसलमैर का 9.0, दिल्ली एसएफडी का 2.0, कोलकाता का 16.4, मुंबई का 20.0, चेन्नई का 23.4 और अहमदाबाद का 12.6 डिग्री सेल्सियस है। चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 12.2, देहरादून का 18.4, श्रीनगर का 6.1, जम्मू का 12.4, अमृतसर का 15.8, लुधियाना का 12.7, पटियाला का 15.8, करनाल का 15.0, अंबाला का 13.5, हिसार का 16.9, जयपुर का 25.2, जैसलमेर का 27.2, दिल्ली एसएफडी का 18.5, कोलकाता का 23.1, मुंबई का 34.6, चेन्नई का 29.7 और अहमदाबाद का 27.0 डिग्री सेल्सियस है।