-
Advertisement
#Corona राहत : Himachal में एक्टिव केस 500 से कम, आज कितने मामले- जाने
शिमला। हिमाचल (Himachal) में कोरोना के एक्टिव केस 500 से कम हो गए हैं। अभी 487 एक्टिव केस (Active Case) हैं। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं। वहीं, 80 कोरोना (Corona) पॉजिटिव ठीक हुए हैं। आज अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 57,132 पहुंच गया है। अब तक 55,671 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 958 है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अब तक Corona के 15 मामले, 55 हुए ठीक-तीन की गई जान
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
शिमला में तीन, हमीरपुर, मंडी व सोलन में दो-दो, चंबा और कांगड़ा में एक-एक मामला आया है। कांगड़ा (Kangra) के 23, सोलन के 14, मंडी के 13, हमीरपुर के आठ, शिमला व सिरमौर के 6-6, ऊना के पांच, चंबा (Chamba) के दो, बिलासपुर, किन्नौर व कुल्लू का एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 1,464 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 993 नेगेटिव रहे हैं। 465 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 6 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।
हिमाचल के सभी जिलों में सौ से कम एक्टिव केस
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस का आंकड़ा पांच सौ से कम हो गया है। अभी सभी जिलों में सौ से कम एक्टिव केस हैं। इनमें से आठ जिलों में 50 से कम मामले हैं। चार में पचास से अधिक और 100 से कम एक्टिव केस हैं। सिरमौर (Sirmaur) में 99, कांगड़ा में 94, सोलन में 54, शिमला (Shimla) में 52, मंडी में 48, हमीरपुर में 44, ऊना में 42, चंबा में 19, बिलासपुर में 12, कुल्लू (Kullu) में 10, लाहुल स्पीति में 7 और किन्नौर में छह एक्टिव केस इस वक्त हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश-फिलीपींस में इस्तेमाल होगी कोवैक्सीन! ट्रायल की मांगी इजाजत
किस जिला में कितनों की गई जान और अब तक कितने हुए रिकवर
शिमला में 262, कांगड़ा में 199, मंडी में 123, कुल्लू में 83, सोलन (Solan) में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 48, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की जान अब तक गई है। शिमला के 9,996, मंडी के 9,720, कांगड़ा के 7,838, सोलन के 6,557, कुल्लू के 4,308, सिरमौर के 3,255, हमीरपुर (Hamirpur) के 2,930, बिलासपुर के 2,874, चंबा के 2,868, ऊना में 2,770 किन्नौर के 1,316 और लाहुल स्पीति के 1,239 अब तक रिकवर हुए हैं।