- Advertisement -
शिमला। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते कम कोरोना (Corona) डेथ रिकॉर्ड की गई हैं। पिछले हफ्ते तीन से 9 अक्टूबर की बात करें तो 35 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। इस हफ्ते अब तक 19 ने दम तोड़ा है। हालांकि, कोरोना के नए मामलों और ठीक होने वालों का आंकड़ा लगभग बराबर ही है। पिछले हफ्ते 1523 मामले आए हैं। वहीं, 1876 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इस हफ्ते अब तक 1554 मामले आए हैं और 1878 ठीक हुए हैं। राहत की बात यह भी है कि पिछले दो हफ्तों में कोरोना से जंग जीतने वालों के आंकड़े में नए मामलों की अपेक्षा इजाफा हुआ है। तीन अक्टूबर से अब तक 3077 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 3754 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। साथ ही 54 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। अब तक कोरोना सैंपल की बात करें तो आज तक लिए सैंपल में करीब 95 फीसदी नेगेटिव पाए गए हैं। करीब पांच फीसदी ही पॉजिटिव निकले हैं। हिमाचल में अब तक 3 लाख 40 हजार 119 कोरोना सैंपल जांच को लिए जा चुके हैं। इनमें से करीब तीन लाख 21 हजार 404 नेगेटिव पाए गए हैं। 18531 ही पॉजिटिव निकले हैं।
हिमाचल में आज 12 बजे बुलेटिन के अनुसार 9 मामले सामने आए हैं। इसमें सोलन (Solan) में आठ व चंबा में एक मामला आया है। वहीं, 154 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें मंडी में सबसे अधिक 50, शिमला में 32, सोलन में 29, बिलासपुर में 20, ऊना में 11, सिरमौर में सात व चंबा में पांच रिकवर होने में कामयाब रहे हैं। शिमला में दो कोरोना डेथ रिकॉर्ड की गई हैं। प्रदेश में कुल आंकड़ा 18531 पहुंच गया है। अभी 2496 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 15747 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं।
कांगड़ा जिला में 57, शिमला में 56, सोलन में 35, मंडी (Mandi) में 30, कुल्लू में 18, सिरमौर में 16, ऊना में 15, चंबा (Chamba) में 12, हमीरपुर में 10, बिलासपुर (Bilaspur) में 5, किन्नौर में चार व लाहुल स्पीति में एक की मृत्यु हुई है। सोलन के 3069, कांगड़ा के 2405, सिरमौर के 1908, मंडी के 1810, शिमला के 1417, ऊना के 1311, बिलासपुर के 936, चंबा के 915, हमीरपुर के 936, कुल्लू के 669, किन्नौर के 192 व लाहुल स्पीति के 175 लोग ठीक हुए हैं।
सोलन में 3413 कुल मामले, 299 एक्टिव केस, कांगड़ा (Kangra) में 2739 कुल मामले, 277 एक्टिव केस, मंडी में 2281 कुल मामले, 441 एक्टिव केस, सिरमौर में 2077 कुल मामले, 153 एक्टिव केस, शिमला में 1887 कुल केस, 402 एक्टिव मामले, ऊना (Una) में 1448 कुल मामले, 122 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1101 कुल मामले, 160 एक्टिव केस, चंबा में 1022 कुल मामले, 86 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 1073 कुल मामले, 127 एक्टिव केस, किन्नौर में 236 कुल मामले, 40 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 984 कुल मामले, 295 एक्टिव केस व लाहुल स्पीति में 270 कुल मामले और 94 एक्टिव केस हैं।
- Advertisement -