-
Advertisement
देशभर की मंडियों में धाक जमा रहा ऊना का आलू, बंपर पैदावार से चहके किसानों के चेहरे
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Potatoes) के आलू ने देश की प्रमुख मंडियों में खासी धूम मचा रखी है। इस बार जिला ऊना (Una) में आलू की पैदावार भी काफी अधिक हुई है। बंपर पैदावार के साथ ही किसानों को आलू का दाम भी मार्किट में एकाएक नीचे आ गया है। देश की विभिन्न मंडियों से आढ़ती ऊना के किसानों (Farmers) के खेतों से ही आलू की फसल ले जा रहे है। वहीँ, इसकी एवज में किसानों को 1400 से लेकर 1600 रुपये क्विंटल तक दाम भी मिल रहा है जबकि कुछ दिनों पहले तक खेतों से आलू निकालने वाले किसानों को तो 1800 से 1900 रुपये तक भी दाम मिला है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में मशरूम से बनाया जाएगा व्हाइट सॉस पाउडर, काम शुरू
इस दफा मौसम ने भी किसानों का खूब साथ दिया, जिसके चलते आलू की अच्छी पैदावार संभव हो पाई है। जिला ऊना में लगभग 1500 हैक्टेयर भूमि पर आलू की पैदावार (Potato Yield) की जाती है तथा हर वर्ष जिला ऊना में 15 से 17 हज़ार मीट्रिक टन आलू की पैदावार होती है। ऊना जिला में मुख्यत दो किस्म के आलू की पैदावार अधिक है जिसमे पुखराज तथा चंद्रमुखी शामिल है। जिला में सैंकड़ो किसान आलू के उत्पादन से अपने परिवार का पालन पोषण करते है। किसानों की माने तो इस बार पैदावार बहुत अच्छी हुई है तथा आलू की मांग भी आगे से अधिक है। वहीं देश की बड़ी मंडियों से आढ़ती भी पिछले कई दिनों से ऊना में डेरा डाले हुए है। आढ़ती गुफरान पहलवान कि माने तो ऊना के आलू की उनके पास काफी डिमांड रहती है जिसके चलते वो हर सीजन में ऊना से आलू की खरीददारी करने आते है। गुफरान की माने तो ऊना के आलू का दाम भी अच्छा मिल रहा है जिससे किसानों को भी ठीक दाम दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं कृषि विभाग के उप निदेशक
वहीं कृषि विभाग (Agriculture Department) के उप निदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि ऊना में इस बार आलू की बंपर पैदावार हुई है। धीमान ने बताया कि शुरू में तो आलू का किसानों का मूल्य भी ठीक मिल गया था लेकिन अब पैदावार अधिक होने से दाम में थोड़ी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि किसान आलू के सीजन में जल्दी या भी देरी से आलू की फसल निकालने पर अच्छे दाम प्राप्त कर सकते है।