-
Advertisement
मार्केट में आया सोने का पान, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी
नई दिल्ली। हमारे देश में पान के शौकीन बहुत हैं। कई जगह पर तो लोग घर में ही पान बना लेते हैं तो कुछ बाहर का पान पसंद करते हैं। आज के समय में पान की कई वैरायटी देखने को मिलती है। कुछ साल पहले तक फायर पान भी खूब चर्चा में रहा, लोगों ने इसको खूब पसंद किया। अब आ गया है सोने का पान (Gold Paan)।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर सवार लड़की ने ब्रेक की जगह घुमाया एक्सीलेरेटर, लोग बोले- ‘पापा की परी, रोड पर पड़ी’
सोशल मीडिया पर भी इस पान की चर्चा खूब हो रही है। इस स्वादिष्ट ‘मीठे पान’ को खजूर, नारियल, इलायची, लौंग, चेरी, मीठी चटनी, मुलेठी, गुलकंद, चॉकलेट और गोल्ड वर्क के साथ बनाया जाता है। इसे शुद्ध सोने के वर्क के साथ दिया जाता है। अगर आप भी इस स्पेशल पान को खाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place of Delhi) में जाना पड़ेगा। इस पान की कीमत है लगभग 600 रुपए।
यह भी पढ़ें: कूड़ेदान के बाहर बिखरा पड़ा था कचरा, कौवे ने किया कुछ ऐसा, वीडियो से आपको भी मिलेगी बड़ी सीख
जो भी शख्स इस पान के बारे में सुन रहा है उसके मुंह में पानी आ ही जाएगा। हालांकि कई लोगों का कहना है कि इस खास पान के लिए 600 रुपए ज्यादा नहीं है, क्योंकि इसमें सोने का वर्क लगा है। यदि आप गोल्ड के शौकीन हैं तो ये पान बेहद सस्ता है। इस पान की यूएसपी इसमें लगा सोने का वर्क ही है। यहां का Yamu’s Panchayat पान पार्लर कई तरह की वेराइटी वाले पान के लिए फेमस हैं। यहां 100 से ज्यादा पान की वेरायटी आपको मिल जाएगी, लेकिन यहां के सबसे ज्यादा पॉपुलर पान किटकैट पान, फायर पान और स्विस चॉकलेट पान हैं जिनको ग्राहक खूब पसंद करते हैं। अब इसमें एक और नाम गोल्ड पान का शामिल हो गया है जिसे खाने भी बहुत लोग यहां पर पहुंच रहे हैं।