-
Advertisement
कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर IGMC में हंगामा, परिजनों ने जड़े ये आरोप
शिमला। कोरोना संक्रमित (Corona Infected) की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। मामला प्रदेश के सबसे बड़े अस्पाल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) का है।परिजनों ने संक्रमित की मौत का ठीकरा आईजीएमसी पर फोड़ा है। आरोप लगाया है कि लापरवाही और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) समय पर ना मिलने से मौत हुई है।
साथ ही कोविड वार्ड (Covid Ward) में तैनात मेडिकल स्टाफ पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। मृतक राज कुमार की पत्नी ने कहा कि मरीज की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन स्टाफ कहता रहा कि वह ठीक हैं। मरे हुए व्यक्ति को ऑक्सीजन दी गई और वेंटिलेटर पर डाला गया।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज 1,315 केस, चार हजार से अधिक ठीक- 59 की गई जान
वहीं, आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता (IGMC Deputy MS Dr. Rahul Gupta) ने कहा कि जब मरीज को रेफर करके यहां लाया गया था तो उनके परिजनों से सारी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। मरीज के फेफड़ों के 90 फीसदी सेल खत्म हो चुके थे। दवाई और ऑक्सीजन के लिए जो रिस्पांस बॉडी से मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा था। ऑक्सीजन की कमी के आरोप निराधार हैं। मरीज को 20 से 25 लीटर प्रति मिनट सेंटर सप्लाई से ऑक्सीजन दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि अगर परिजनों को लगता है कि लापरवाही हुई तो वह एमएस को लिखित शिकायत दे सकते हैं। मामले की जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।