-
Advertisement
चोर को बैग में मिली टीटीई की वर्दी और चालान बुक, यात्रियों से वसूलने लगा जुर्माना
एक शातिर ने पहले तो यात्रा टिकट परीक्षक (Travel Ticket Examiner) (टीटीई) की वर्दी को चुरा लिया, फिर उसे पहन कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से जुर्माना वसूलने लग गया। मामले की भनक लगते ही रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला उत्तर प्रदेश (UP) के बिजनौर का है। यहां गिरफ्तार व्यक्ति गोविंद सिंह ने बरेली रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक बैग चुराया, जिसमें उसे एक टीटीई वर्दी और चालान की रसीद बुक मिली। उसने आसानी से वर्दी पहन ली और पंजाब जाने वाली हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन में सवार यात्रियों की जांच करने लगा और उनसे जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया। हालांकि, जब ट्रेन बिजनौर के नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंची, तो उसे एक अन्य टीटीई द्वारा दी गई सूचना पर गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ठग की बातों में आई महिला, मिनट भर में खाते से उड़े 4 लाख रुपए
पता चला कि वर्दी टीटीई जसवंत सिंह की थी, जिसने बैग चोरी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि आरोपी सरकारी अधिकारियों को और लोगों को ठगता था। नजीबाबाद जीआरपी थाना प्रभारी सरवेज खान के मुताबिक, फर्जी टीटीई चेकिंग (Fake TTE Checking) के बहाने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से पैसे वसूल रहा था। हमने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीटीई जसवंत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गोविंद के खिलाफ जीआरपी स्टेशन पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 170 (लोक सेवक का रूप धारण करना) और 380 (भवन या जहाज में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…