-
Advertisement
चोरों ने दो घरों से चुराए 18 तोले सोने के गहने और 20 हजार की नकदी
कांगड़ा। पुलिस थाना भवारना (Police Station Bhawarna) के तहत आने वाली पंचायत रैपुर (Panchayat Raipur) में रात को चोरों ने घर को सेंध लगा दी। वहीं चोरों एक अन्य घर में भी चोरी करने वाले थे मगर एन वक्त पर मालिक को जाग आ गई। चोर घर से कीमती सामान, नकदी लेकर फरार हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:अब टोल प्लाजा के FASTag पर चोरों की नजर, देखते ही देखते खाली कर रहे अकाउंट
वहीं चोरों ने मान सिंहचौधरी के घर से करीब दस तोले सोने के गहने और 12 हजार की नकदी चुरा ली। वहीं साथ लगते राज कुमार के घर से करीब आठ तोला सोना व सात हजार रुपए चुरा लिए। घरवालों को सुबह पता चला जब उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ देखा। इसके बाद तुरंत ही भवारना पुलिस (Bhawarna Police) को सूचना दी गई। भवारना थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group