-
Advertisement
पेमेंट करने के लिए चेक बुक का करते हैं इस्तेमाल, इन बातों का रखें ध्यान
डिजिटलाइजेशन के इस दौर में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल से ही काम निपटा लेते हैं। आजकल लोग बैंक का भी ज्यादातर काम ऑनलाइन बैंकिंग से करने की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि, किसी को बड़ा अमाउंट देने के लिए लोग अक्सर चेक का ही इस्तेमाल करते हैं। चेक बुक (Checkbook) का इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो नुकसान भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें-PDF से ऐसे हटाएं पासवर्ड, इस आसान प्रोसेस को करें फॉलो
बता दें कि चेक भरते समय कई लोग चेक पर बदलाव या चीजों पर ओवरलैपिंग करते हैं। जबकि, चेक भरते समय कभी भी आपको ओवरलैपिंग हैंडराइटिंग (Overlapping Handwriting) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपका चेक कैंसिल हो सकता है।
ना करें ये गलती
ध्यान रहे कि कभी भी चेक बुक के किसी भी चेक पर पहले से अपने हस्ताक्षर करके ना रखें और सिर्फ पेमेंट करते समय ही चेक पर साइन करें। दरअसल, अगर आप पहले से किसी चेक पर अपने साइन करके रखते हैं तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी होने का खतरा बढ़ सकता है।
इस बात का रखें ध्यान
गौरतलब है कि कई लोग चेक फिल करते समय चेक में खाली जगह छोड़ देते हैं। आपको बता दें कि हमेशा पैसे लिखने के बाद क्रॉस या लाइन खींच देनी चाहिए। दरअसल, ऐसा करने पर कोई भी आपके अमाउंट के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। इसके अलावा कुछ लोग किसी को चेक देते समय चेक की जानकारी नहीं रखते हैं। जबकि, आपको सभी जानकारी चेकबुक में दिए गए एक पेज पर संभाल कर रखनी चाहिए।