- Advertisement -
नई दिल्ली । बैंक आज हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह कही जा सकती है, हर आदमी बैंक से जुड़ा हुआ है। लेन-देन को लेकर माह में एक से दो बार तो हर कोई अमूमन बैंक जाता ही है। ये बात उन लोगों की है, जो बिजनेस क्लास (Business class) से हटकर हैं। बेशक आज ऑनलाइन बहुत सारे ऑप्शन हैं, लेकिन आम आदमी को तसल्ली उसी वक्त होती है जब वह बैंक खुद जाता है। आज अगर लेन-देन का काम बड़ा है तो जालसाजी भी बढ़ी है। हम आपको उसी से आगाह करने जा रहे हैं। बैंक (Bank) से मिलने वाली चेकबुक भी बड़ा अहम रोल अदा करती है।
तकनीक के इस युग में बैंक भी बार-बार दिशा-निर्देश जारी कर जालसाजों से बचने की हिदायतें देते रहते हैं, लेकिन जालसाज भी नए-नए तरीके इजाद कर लेते हैं इसलिए आज हम बात करेंगे चेकबुक की। चेकबुक (Cheque book) को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। पंजाब नेशनल बैंक ने खाताधारकों को चेक के साथ होने वाली जालसाजी से बचने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि चेक भरते समय आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए…
- Advertisement -