-
Advertisement
Himachal में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, Christmas से पहले बदले मौसम के मिजाज
Third Degree Torture Of Cold in Himachal : दिसंबर का आखिरी वक्त चल रहा है और हिमाचल शीतलहर (Cold Wave In Himachal) की चपेट में हैं। ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Degree Torture Of Cold) सता रहा है। हालांकि,हिमाचल में आज मौसम के मिजाज सुबह से ही बदले हुए हैं।सोमवार सुबह से रोहतांग दर्रा के साथ प्रदेश की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग में 10 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी रिकार्ड की गई है। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं यानी क्रिसमस से पहले हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
Orange Warning
भीषण शीत लहर/Severe Cold Waveहिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है।
Cold wave to severe cold wave conditions very likely in some parts of Himachal Pradesh during 24th-26th December… pic.twitter.com/8mCeu1nqns
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 22, 2024
पहाड़ी क्षेत्रों में जमाने वाली ठंड तो मैदानों में शीतलहर ने जोर पकड़ रखा है। हिमाचल में कई दूर-दराज के इलाकों में झरने, नदी-नाले जम गए हैं। तापमान में गिरावट के चलते अलाव की गर्माहट बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों में मौसम के और सर्द होने का अनुमान है। इसी बीच,क्रिसमस (Christmas) से पहले पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानियों (Tourist) की भीड़ बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं।
शिमला के रिज पर 24 दिसंबर को विंटर कार्निवाल का क्रेज
ठंड के थर्ड डिग्री टॉर्चर के बीच शिमला के रिज (Ridge Shimla) पर पहली बार 24 दिसंबर को विंटर कार्निवल (Winter Carnival) का आयोजन हो रहा है। जिसमें विंटर क्वीन भी चुनी जाएगी। सैलानियों के अलावा स्थानीय लोग भी कार्निवाल को लेकर उत्साहित हैं। नववर्ष पर तो मौसम विभाग ने बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जारी किया है। अगर अच्छी बर्फबारी (Snowfall) होती है तो न्यू ईयर (New Year) मनाने रिकॉर्ड सैलानी हिमाचल पहुंचेंगे। हिल्स क्वीन शिमला में क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और न्यू ईयर मनाने का सैलानियों में इस कदर क्रेज है कि 12 जनवरी तक कालका से शिमला आने वाली सभी छह ट्रेनें (Train) अभी से पैक हो गई हैं। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं रेलवे की ओर से हाल ही में चलाई गई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी पैक है। विश्व धरोहर कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक (World Heritage Kalka-Shimla Heritage Track) से रविवार को सैकड़ों की संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे। सभी छह ट्रेनों में 12 जनवरी तक लंबी वेटिंग हैं।
-संजू चौधरी