-
Advertisement
बारिश के कारण तीसरा टी 20 मैच रहा बेनतीजा, भारत ने जीती सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच नेपियर में तीसरा टी 20 मैच खेला गया। मगर बारिश हो जाने के कारण मैच बेनतीजा रहा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई कीवी टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। इसके अतिरिक्त ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) ने 54 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक चार-चार विकेट लिए। वहीं न्यूजीलैंड के आखिरी सात विकेट तो 14 रन बनाने में ही गिर गए। मैदान में उतरी टीम इंडिया ने नौ ओवर में चार विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच नहीं हो सका। वहीं तीसरे टी 20 मैच को टाई घोषित कर दिया। इस प्रकार टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। मैच टाई होने पर सुपर ओवर होता है, लेकिन एक भी बॉल फेंकने की गुंजाइश नहीं थी। ऐसे में मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। वहीं इस मैच मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 17 दिए और चार विकेट लिए। वहीं अर्शदीप सिंह ने फिन एलन (Finn Allen) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। एलन ने चार बालों का सामना किया और तीन रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: आंगनबाड़ी केंद्र में एल्बेंडाजोल खिलाते ही बच्ची की गई जान
इसके अतिरिक्त मोहम्मद सिराज ने मार्क चैपमैन को 12 बॉल में 12 रन बनाने के बाद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के हाथों कैच आउट कराया। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 33 बॉल का सामना किया और 163 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया। वहीं डेवोन कॉन्वे 49 बॉल में 59 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया। उधर मोहम्मद सिराज ने जेम्स नीशम के रूप में अपना तीसरा विकेट लिया। वहींए मिचेल सेंटनर को 1 रन पर आउट कर चौथा विकेट लिया। वहीं अर्शदीप सिंह के 19वें ओवर में लगातार तीन बॉल पर 3 बल्लेबाज आउट हुए। पहले उन्होंने ईश सोढ़ी और डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने एडम मिल्ने को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट कर दिया। आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने टिम साउदी को बोल्ड कर भारतीय टीम को आखिरी सफलता दिलाई। उधर अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को पवेलियन भेज दिया। वहीं अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन एलन को पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद सिराज ने मार्क चैपमैन को 12 बॉल में 12 रन बनाने के बाद आउट किया। मोहम्मद सिराज ने मार्क चैपमैन को 12 बॉल में 12 रन बनाने के बाद आउट किया। भारत की ओर से ईशान किशनए ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादवए श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), हर्षल पटेलए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल आदि खिलाड़ी शामिल रहे और न्यूजीलैंड की ओर से फिन एलनए डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन आदि खिलाड़ी शामिल रहे।