- Advertisement -
शिमला। अब तक 79 फीसदी चुनाव ड्यूटी (Election Duty) पर लगे सर्विस होल्डरों ने मतदान किया है। इस बार विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में ड्यूटी पर तैनात 59,000 मुलाजिमों को मतपत्र जारी किए गए थे। इनमें से 47,000 सर्विस वोटरों ने मतदान किया है। इस संबंध में चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में 58,000 सर्विस वोटरों (Service Voters) को मतपत्र जारी हुए थे। इनमें से 45,000 हजार सर्विस वोटरों ने मतदान किया था। मगर इस बार 9.3 फीसदी अधिक मतपत्र जारी किए गए थे। इस बार सर्विस वोटरों को 60,000 मतपत्र जारी हुए थे।
इनमें 1,000 कर्मचारियों ने फार्म-12 भरकर वापस नहीं दिया है। ऐसे में 59,000 सर्विस वोटर ही मतदान के लिए पात्र हैं। गर्ग के अनुसार सेना के सर्विस वोटरों कुल 67,500 मतपत्र दिए गए थे। इनमें 20,000 वोटर चुनाव अधिकारियों को पास पहुंच चुके हैं। वहीं उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा के घेरे में ही आठ दिसबंर को मतगणना करवाई जाएगी। ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा कोई भी मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स साथ नहीं ले जा पाएगा। इसके लिए मतगणना केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मतगणना (Vote Counting) केंद्र के बाहर विजयी जुलूस निकालने पर भी रोक रहेगी। चुनाव आयोग के तैनात किए प्रत्येक मतदान केंद्र में पांच वीवीपैट का चयन खुद चुनाव पर्यवेक्षक करेंगे। इसके बाद चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में इन वीवीपैट से निकली पर्चियों की जांच भी मतगणना के दौरान की जाएगी।
- Advertisement -