- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में 65 किलो अफीम डोडा (Opium Doda) और 98 किलो नागछतरी (Nag Chhatri) बरामद की है। मंडी जिला के औट थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ संदली मोड़ के पास गश्त पर थे। इतने में कुल्लू (Kullu) की तरफ से आई दिल्ली नंबर की कार तेज रफ्तार के साथ आई और इसमें सवार दो लोग पुलिस को देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर ब्यास नदी की तरफ भाग गए। इंस्पेक्टर ललित महंत ने अपनी टीम के साथ रात भर इन लोगों की तलाश जारी रखी और सुबह के समय दोनों को नदी किनारे से हिरासत में ले लिया। इसके बाद इन्हें गाड़ी के पास लाया गया और उसकी तलाशी ली गई।
कार (Car) से पुलिस को 65 किलो 720 ग्राम अफीम डोडा (Opium Doda) बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार +कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में 50 वर्षीय भोला सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह शामिल हैं। यह दोनों ही पंजाब के लुधिायाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, दूसरे मामले में औट थाना के एएसआई आल्मगिरी अपनी टीम के साथ बनाला के पास नाके पर मौजूद थे। नाके पर इन्होंने यूपी नंबर की कार को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें से 98 किलो नागछतरी बरामद की गई। इस मामले में 41 वर्षीय श्याम बहादुर को फारेस्ट एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले का रहने वाल बताया जा रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।
- Advertisement -