- Advertisement -
मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ( Chandigarh-Manali National Highway) 15 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल किया जा सका। शनिवार रात को मंडी जिला के झीड़ी गांव के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण यह हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। मार्ग बंद होने के बाद सारा ट्रैफिक मंडी से कुल्लू वाया बजौरा सड़क पर डायवर्ट किया गया था। यहां पर फोरलेन निर्माण( Forelane construction) के लिए रोड़ कटिंग का कार्य चला हुआ है और उसी के कारण भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया था।
शाम करीब 6 बजे यह भूस्खलन हुआ था जिसके बाद मलबा हटाने का कार्य तो शुरू किया गया लेकिन अधिक मलबा होने और अंधेरा हो जाने के कारण इसे नहीं हटाया जा सका। आज सुबह दोबारा से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया और सुबह 9 बजे मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है। उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम के दौरान हाईवे पर सावधानिपूर्वक चलने का आहवान भी किया है।
- Advertisement -