-
Advertisement
Bilaspur: पुलिस टीम पर हमला, ASI और हेड कांस्टेबल की फाड़ी वर्दी-खाई में दिया धक्का
बिलासपुर। एक परिवार के तीन सदस्यों ने दो पुलिस कर्मियों (Two police personnel) से मारपीट (Beat up) की और उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। यही नहीं इन लोगों ने इन दोनों पुलिस कर्मियों को 25 फीट गहरी खाई में धक्का भी दिया, जिससे पुलिस कर्मियों के सिर और बाजू पर काफी चोटें आई हैं। घटना जिला बिलासपुर (Bilaspur) के पुलिस थाना झडूंता के मुकडाना गांव में सामने आई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह तीनों आरोपी मां-पिता और बेटा हैं। बता दें कि मुकडाना गांव की फूलां देवी ने एसडीएम झंडूता को उसके घर का रास्ता रोकने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच के लिए पुलिस टीम उसके गांव में जांच करने गई थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष के बांकू राम, उसकी पत्नी रीता देवी और बेटा सुनील कुमार उग्र हो गए और शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकियां देने लगे।
यह भी पढ़ें: Una: हरोली में दो पक्षों में हुई मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस केस
जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस कर्मी तीनों को गिरफ्तार कर थाना ले जा रहे थे कि सुनील कुमार पुलिस से उलझ पड़ा और हेड कांस्टेबल विजय को ढांक की तरफ धक्का मारा। इतने में एएसआई राजेश कुमार उसे बचाने की कोशिश करने लगे तो सुनील कुमार ने उन्हें भी धक्का दे दिया। दोनों ढांक के नीचे गिर गए। इससे सिर और बाजू में चोटें आई हैं। पुलिस ने सुनील कुमार को काबू किया तो बांकू राम भी उलझ पड़ा और एक पुलिस कर्मचारी को गले से पकड़ लिया और उसकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस उपमंडल अधीक्षक घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस पर किए हमले का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…