-
Advertisement
हिमाचल में तीन की गई जान, ट्रैक के पास मिला व्यक्ति का शव, दो ने फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
ऊना/शिमला/सोलन। हिमाचल प्रदेश में आज तीन लोगों की मौत की खबर है। सबसे पहले ऊना जिला में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास खाई में पड़ा हुआ मिला है। वहीं शिमला और सोलन में दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पुलिस ने सभी मामलों में शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लव मैरिज के आठ माह बाद पति ने पत्नी कर कर दी हत्या, आरोपी फरार
पहला मामला ऊना जिला से सामने आया है। यहां जिला ऊना (Una) के कोटलाखुर्द मे रेलवे ट्रैक के पास एक खाई में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। स्थानीय व्यक्ति लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर जा रहा था। इस बीच उसने इस शव को देखा, जिसके बाद उसने मामले की सूचना ऊना पुलिस थाना को दी। वहीं, पुलिस ने मौके परपहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है और शव को यहां पड़े करीब पांच दिन हो चुके हैं। फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार व्यक्ति किसी अन्य राज्य का लग रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीन धीमान ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
जिला शिमला (Shimla) के गजटा जंगल के पास एक व्यक्ति की पेड़ से लटका होने की सूचना पुलिस थाना कोटखाई में मिली। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर देखा तो शव कायल के पेड़ से 40 फिट ऊपर रस्सी से लटका हुआ था। शव को अग्निशमन विभाग की सहायता से पेड़ से नीचे उतारा गया। मृतक की पहचान रविंद्र महतो (37) पुत्र लालाजी महतो निवासी बिहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति यहां मिस्री का काम करता था। फिलहाल, मृतक का शव सीएचसी कोटखाई के शव गृह में रखा गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा दिया जाएगा।
युवक ने कमरे में लगाया फंदा
जिला सोलन की हरिपुर पंचायत में एक 26 वर्षीय युवक का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक की पहचान बलदेव निवासी गांव प्रथा जिला सोलन के रूप में हुई है। मृतक के पास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल, मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।