-
Advertisement
Bilaspur: चंडीगढ़-मनाली NH पर टकराए तीन वाहन, जाने पूरा मामला
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों (Road Accident) में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को चंड़ीगढ़-मनाली मार्ग (Chandigarh Manali NH) पर बिलासपुर थाना के समीप तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई है। इस हादसे में गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक (Truck) बरमाणा से किरतपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही थाना बिलासपुर (Bilaspur) के समीप ट्रक पहुंचा चंड़ीगढ़ की ओर से हरियाणा नंबर की स्कार्पियो गाड़ी गलत तरीक़े से आ गई ओर ट्रक के साथ जा टकराई, जिससे उसके पीछे चल रही आल्टो गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि तीनों गाड़ियों में बैठे लोग सुरक्षित हैं और किसी को भी कोई चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सदर थाना पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।