-
Advertisement
पांवटा के नारीवाला में मोटरसाइकिल की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम की मौत
पांवटा साहिब। जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर पांवटा सहिब उपमंडल के नारीवाला में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से तीन साल के मासूम की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हिट एंड रन इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने पांवटा साहिब के गोंदपुर दवा कंपनी में कार्यरत उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के थाना एवं तहसील रामपुर के गांव सलेमपुर निवासी प्रीति देवी(20) पुत्री महिपाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें- सुबह सवेरे चैलचौक बाजार के निकट महिला का शव बरामद
प्रीति ने कहा कि नारीवाला में वह अपने पिता व भाई के परिवार के साथ रहती हैं। पांवटा-शिलाई एनएच-707 पर नारीवाला में अपने भतीजे प्रियांश(3) के साथ जब वह अपनी बहन के घर से कमरे की ओर जा रही थी। उसका भतीजा सड़क किनारे लक्की ढाबा नारीवाला की समीप सड़क किनारे खड़ा था। तभी राजबन की तरफ से एक तेज रफ्तार काले रंग की बाइक पहुंची, जिसने उसके भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी। इससे प्रियांश को सड़क पर गिर गया, जिसकी सिर व बाजू में गंभीर चोटें लगीं। हादसे के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। हालत गंभीर होने पर पांवटा अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन हरियाणा के यमुनानगर ले गए। जहां पर घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।मौके से फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।