-
Advertisement
चिड़गांव में पब्बर में गिरी कार, रामपुर के तीन युवकों की मौत, 2 घायल
हिमाचल में लगातार हो रहे हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शिमला जिला के तहत रोहड़ू के चिड़गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक कार पब्बर नदी में गिर गई। इस हादसे में रामपुर के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई , जबकि 2 घायल है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को पब्बर नदी से निकाला और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार रामपुर क्षेत्र से पांच युवक कार (HP06A 5332) में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए थाना जांगला जा रहे थे । रोहडू में सीमा के समीप कार अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में गिर गई। हादसे में श्रेय नेगी(18) पुत्र लेख राज निवासी करशली डाकघर तकलेच , रामपुर , शिंवाग पुत्र रुप लाल निवासी कुल डाकघर मझारली, रामपुर , जतीर(20) पुत्र मनी लाल निवासी दलाश डाकघर तकलेच , रामपुर की मौत हो गई, जबकि करुण चौहान(20) पुत्र तारा चंद निवासी गोपालपुर डाकघर करतोट तहसील रामपुर व रमन(22) पुत्र राज पाल निवासी बशोली डाकघर तकलेच रामपुर घायल है। हादसा का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला व शव को कब्जे में लेकर घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रोहडू भिजवाया।
यह भी पढ़े:कुल्लू के निरमंड में हादसाः खाई में गिरी कैंपर, दो की मौके पर मौत