-
Advertisement
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के नाम पर पैसे मांगने वाला ठग धरा
सोलन। हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) के नाम पर उद्योगपतियों से दो लाख रुपए ठगने वाला शख्स पुलिस के हाथ चढ़ गया। इस ठग ने दिसंबर 2021 में बद्दी-बरोटीवाला, परवाणु व पांवटा साहिब (Paonta Sahib) के उद्योगपतियों को चूना लगाया है। हालांकि, वो बद्दी-बरोटीवाला में अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया था, लेकिन बद्दी पुलिस (Police) चुपचाप ही उसके पीछे थी। शुक्रवार को बद्दी पुलिस की टीम ने सांसद सुरेश कश्यप बनकर कॉल करने वाले को गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद से काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के बद्दी पहुंचने का इंतजार कर रही है। इसके बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पुलिस भर्ती के लिए पूर्व सैनिक ने दिए जाली दस्तावेज, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गिरफ्त में आया आरोपी बेहत शातिर
जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया आरोपी बेहद ही शातिर है। उसने न केवल उत्तर भारत के राज्यों, बल्कि दक्षिण भारत में भी मंत्रियों व ओहदेदारों के नाम पर जालसाजी की है। सूत्रों के मुताबिक बद्दी पुलिस (Baddi Police) की साइबर टीम आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। चूंकि, बैंक खातों में ट्रांर्जेक्शन हुई थी, लिहाजा पुलिस के पास भी आरोपी के गिरेबान तक पहुंचने के लिए सुराग मौजूद थे। केवल इनके तार जोड़ने में मेहनत करनी थी। गौरतलब है कि आरोपी परवाणु व नालागढ़ (Nalagarh) में दो उद्योगपतियों से 2 लाख 22 हजार ठगने में कामयाब हो गया था। वो बीजेपी सांसद बनकर उद्योगपतियों को मंदिर निर्माण व भंडारे इत्यादि के लिए एक तय राशि बैंक खाते में डालने की बात करता था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: विदेश भेजने के नाम पर की थी ठगी, तीन आरोपियों को तीन-तीन साल की मिली सजा
उद्योगपतियों से की थी यह डिमांड
बद्दी के एक उद्योगपति ने सांसद सुरेश कश्यप से ही क्रॉस चैक कर लिया। जालसाज ने उद्योगपति शिव शर्मा ने 1 लाख 25 हजार की डिमांड की थी। इसी तरह पांवटा साहिब के फार्मा उद्योग से भी भंडारे के लिए 1 लाख 51 हजार की राशि मांगी गई थी। उद्योगपति ने ये राशि ट्रांसफर करने से पहले सांसद (MP) को ही कॉल कर ली थी। बद्दी पुलिस ने आईपीसी की धारा-170 के तहत मामला दर्ज किया था। उधर, बद्दी के एसपी (Baddi SP) मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यही कहा जा सकता है कि गुजरात से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वो कई राज्यों में इस मॉडस ऑपरेंडी से जालसाजी करता था।